गरियाबंद: जिले में एक युवती ने राजिम पुल से महानदी में छलांग लगा ली। वहीं युवती को छलांग लगाते देख लोग ने उसे बचाने नदी में उतरे। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवती बेहोश है और उसका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के होश में आने के बाद चीजें स्पष्ट हो पाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर राजिम और नवपारा के बीच बने महानदी के पुल से एक युवती ने त्रिवेणी संगम में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा तो तुरंत नदी में उतर युवती को बाहर निकाला। मामले की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवती की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है।
पानी कम होने के कारण युवती को आई गंभीर चोट
बताया जा रहा है कि नदी में पानी कम होने के कारण युवती को गंभीर चोट आई हुई है, जिसका इलाज राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह अभी पता नहीं चला है।
होश में आने पर कारण का पता चलेगा
राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू ने कहा कि युवती राजिम के महामाया पारा की निवासी है। युवती बेहोश है और इलाज जारी है। उसके होश में आने के बाद ही कारण का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)