Friday, August 22, 2025

Chhattisgarh : पुल से युवती ने महानदी में लगाई छलांग, पानी कम होने से आई गंभीर चोट, बेहोश हालत में अस्पताल में भर्ती

गरियाबंद: जिले में एक युवती ने राजिम पुल से महानदी में छलांग लगा ली। वहीं युवती को छलांग लगाते देख लोग ने उसे बचाने नदी में उतरे। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवती बेहोश है और उसका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के होश में आने के बाद चीजें स्पष्ट हो पाएगी।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर राजिम और नवपारा के बीच बने महानदी के पुल से एक युवती ने त्रिवेणी संगम में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा तो तुरंत नदी में उतर युवती को बाहर निकाला। मामले की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवती की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है।

पानी कम होने के कारण युवती को आई गंभीर चोट

बताया जा रहा है कि नदी में पानी कम होने के कारण युवती को गंभीर चोट आई हुई है, जिसका इलाज राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह अभी पता नहीं चला है।

होश में आने पर कारण का पता चलेगा

राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू ने कहा कि युवती राजिम के महामाया पारा की निवासी है। युवती बेहोश है और इलाज जारी है। उसके होश में आने के बाद ही कारण का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



                          Hot this week

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : विद्युत सखियां करेंगी स्पॉट बिलिंग

                          महिलाओं को मिलेगी रोजगार का अवसररायपुर: छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं...

                          रायपुर : ई-रिक्शा से बनी आत्मनिर्भर गायत्री

                          स्वावलंबी की सफर से बनी लखपति दीदीरायपुर: केन्द्र सरकार...

                          Related Articles

                          Popular Categories