Thursday, October 9, 2025

Chhattisgarh : चोरी का सोना रखकर बैंक से लिया 4 लाख गोल्डलोन​​​​​, सरगुजा में सूने मकान में चोरी, 5 गिरफ्तार; बिलासपुर ICICI भी जांच के दायरे में

सरगुजा: जिले में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 10 तोले से अधिक सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपए कैश पार कर दिया। चोरी के जेवर को बिलासपुर के ICICI बैंक में गिरवी रखकर चार लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया। अब पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैंक से चोरी के जेवरात बरामद कर लिया है। वहीं, बैंक भी पुलिस जांच के दायरे में है।

जानकारी के मुताबिक, 23 अप्रैल को तकिया रोड निवासी समर प्रसाद जायसवाल बच्चों की छुट्टी होने पर अपने घर से गृहग्राम धंधापुर परिवार के साथ गए थे। 17 मई को लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला। घर में रखा 30 हजार रुपए नगद और 10 तोला से अधिक सोने के जेवर, चांदी के जेवर गायब मिले।

कई सीसीटीवी कैमरों की जांच में मिला सुराग

जांच के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कोतवाली, विशेष पुलिस टीम और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। घटना स्थल और आसपास के करीब 200 सीसीटीवी का निरीक्षण करने पर संदिग्धों की पहचान की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर एमसीबी जिले के चिरमिरी निवासी दीपक देवास (22), रिजवान् रहमान (21) और बादल कुशवाहा कान्छी (21) को हिरासत में लिया।

बैंक से जब्त सोना, आरोपियों से जब्त नगदी और सामान।

बैंक से जब्त सोना, आरोपियों से जब्त नगदी और सामान।

पूर्व परिचित ने बनाई थी चोरी की योजना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे कोरिया जिले के पटना निवासी रामकुमार साहू के कहने पर चोरी के लिए आए थे। पुलिस ने रामकुमार साहू उर्फ़ अनमोल (32) को हिरासत में लिया। पूछताछ में रामकुमार साहू ने बताया कि अमित जायसवाल से उसकी पहचान करीब 6 महीने पहले से थी। अमित के गांव जाने पर उसने चोरी की योजना बनाई थी। राजकुमार के साथ उन्होंने घर की रेकी की।

चोरी के बाद बैंक में गिरवी रखा सोना

आरोपियों ने बताया कि वे 15 मई को चोरी के लिए अंबिकापुर पहुंचे। घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी की चोरी की। सभी आरोपी अलग-अलग फरार होकर रेलवे स्टेशन अंबिकापुर के पास भाग गए। आरोपी रामकुमार साहू बिलासपुर ICICI बैंक गया और सोने के गहनो को गिरवी रखकर 4 लाख रुपए का गोल्ड लोन के रूप में कैश लिया। चांदी के जेवरों को आरोपियों ने अज्ञात व्यक्ति को 17 हजार रुपए में बेच दिया। चोरी की रकम आरोपियों ने आपस में बांटकर खर्च कर दिया।

बैंक से पुलिस ने बरामद किया सोना

पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी के जेवर बेचकर रखे 17 हजार कैश और 30 हजार नगद जब्त किया है। पुलिस ने बैंक में गिरवी रखा एक सोने का हार, चार नग अंगूठी, एक लॉकेट, 2 नग कंगन, 4 नग दाना को बरामद किया है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट 3.30 लाख रुपए की लिखी थी। जब्त जेवरात और नगदी की कीमत पुलिस ने 5.35 लाख रुपए बताई गई है।

बैंक भी जांच के दायरे में

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि ICICI बैंक बिलासपुर भी मामले में जांच के दायरे में है। चोरी का सोना बिना किसी दस्तावेज के बैंक ने गिरवी रख लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories