Friday, June 27, 2025

बिलासपुर : सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत, तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी कर वापस लौट रहा था गांव

BILASPUR : बिलासपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पंचायत सचिव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सचिव बुधवार की रात ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी हाइवा ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। बाइक उछलकर सड़क से दूर जा गिरी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बनौरी निवासी राजाराम कुर्रे पंचायत सचिव के पद पर काम करता था। उनकी पोस्टिंग मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम एरमसाही में थी। बुधवार को वे ड्यूटी पर एरमसाही गया था, जहां से काम निपटाने के बाद देर शाम वो अपने गांव लौट रहा था। बाइक सवार पंचायत सचिव मल्हार क्षेत्र के ग्राम नेवारी करियाताल के पास पहुंचा था।

हाइवा के चालक ने बाइक को मारी टक्कर

ग्राम नेवारी करियाताल के पास उसी समय पचपेड़ी तरफ से रेत लेकर आ रहे हाइवा के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पंचायत सचिव की बाइक उछलकर सड़क से दूर जा गिरी और पंचायत सचिव गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

हाईवा की टक्कर से सड़क से उछल कर दूर जा गिरी बाइक।

हाईवा की टक्कर से सड़क से उछल कर दूर जा गिरी बाइक।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान हुई मौत

इससे पहले ही मौका पाकर हाइवा चालक वहां से भाग निकला। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पंचायत सचिव को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              KORBA : अनन्तिम मूल्यांकन पत्रक जारी, दावा-आपत्ति 04 जुलाई तक आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना...

                              KORBA : पदक प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ीयों का किया गया सम्मान

                              कोरबा (BCC NEWS 24): राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में...

                              रायपुर : नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई रेखा : अंतिम चरण में रेल सर्वे

                              कोठागुडेम–किरंदुल रेललाइन सर्वे को मिली रफ्तार:लिडार तकनीक से हो...

                              KORBA : चुईया में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित

                              शिविर में अनेक हितग्राही हुए लाभान्वितकोरबा (BCC NEWS 24):...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img