Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : 5 बच्चों पर गिरा सीढ़ी का मलबा, एक के जांघ...

छत्तीसगढ़ : 5 बच्चों पर गिरा सीढ़ी का मलबा, एक के जांघ में घुसा रॉड, दूसरे के सिर पर चोट; दोनों को किया रेफर

खैरागढ़: जिले में मकान की जर्जर सीढ़ी बच्चों के ऊपर गिर गई है, जिसमें 5 बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक के जांघ में रॉड घुस गई है। पांचों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है। ये हादसा गंडई थाना क्षेत्र के चिलगुड़ा पंचायत में हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चिलगुडा के 4 बच्चे भावेश कोठले (13), उदय मरकाम (14), शशि साहू (13), रुपेश साहू (14) और कुटेलीखुर्द से ग्राम चिलगुड़ा आए मेहमान टिकेश्वर (11) घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे लालाराम कोठले के घर के सामने सुबह एक साथ बैठकर मोबाइल चला रहे थे।

खैरागढ़ जिले में मकान की जर्जर सीढ़ी बच्चों के ऊपर गिरी, जिससे 5 बच्चे घायल हो गए हैं।

खैरागढ़ जिले में मकान की जर्जर सीढ़ी बच्चों के ऊपर गिरी, जिससे 5 बच्चे घायल हो गए हैं।

सीढ़ी टूटकर बच्चों पर गिर गई

जिस जगह पर पांचों बच्चे बैठे थे, उसके ठीक ऊपर लालाराम कोठले की दूसरी मंजिल से छत पर जाने के लिए सीढ़ी थी, जो पुरानी और जर्जर थी। अचानक सीढ़ी टूटकर बच्चों पर गिर गई। सीढ़ी का सारा मलबा और जंग लगी छड़ें बच्चों पर गिर गईं।

घायल बच्चों को लाया गया अस्पताल।

घायल बच्चों को लाया गया अस्पताल।

बच्चों को गंडई हॉस्पिटल ले जाया गया

इसके बाद आनन-फानन में गंडई थाने में इसकी सूचना दी गई। सभी बच्चों को गंडई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। गंभीर चोट को देखते हुए गंडई अस्पताल से कुछ बच्चों को रेफर किया गया है।

एक बच्चे के सिर पर लगी गंभीर चोट।

एक बच्चे के सिर पर लगी गंभीर चोट।

2 बच्चों को किया गया रेफर

गंडई अस्पताल में पदस्थ डॉ.प्रशांत सोनी ने बताया कि भावेश के पैर में जंग लगा रॉड घुस गया था, जिसे निकाल दिया गया है। उसका पैर फैक्चर था। वहीं टिकेश्वर को सिर में गंभीर चोट आई हैं। इस कारण दोनों को रेफर किया गया है। साथ ही उदय मरकाम और शशि साहू को भी रेफर किया गया। रूपेश साहू को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular