Tuesday, August 26, 2025

छत्तीसगढ़ : BJP की जीत की मन्नत, उंगली काटकर देवी को चढ़ाया, काउंटिंग के दौरान भाजपा को पिछड़ता देख उठाया था कदम; युवक बोला- मैं कट्टर समर्थक

सरगुजा: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की मन्नत के लिए बलरामपुर के एक युवक ने अपनी उंगली काटकर देवी मंदिर में चढ़ा दिया। उसने बताया कि, मतगणना के रुझानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर वो होप-लेस हो गया था। अंबिकापुर में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे गई है। वो अब स्वस्थ है।

दरअसल, 4 जून को काउंटिंग के दिन दोपहर तक आ रहे रुझानों में भाजपा कई स्थानों से पिछड़ती दिखी, तो बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र निवासी दुर्गेश पांडेय सावंत सरना के पुरातन-कालीन काली मंदिर पहुंचा। दुर्गेश पांडेय ने भाजपा की जीत की मन्नत मांगी और अपनी बाएं हाथ की उंगली को आधा काटकर मंदिर में चढ़ा दिया।

युवक ने अपने बाएं हाथ की करीब आधी उंगली काटी।

युवक ने अपने बाएं हाथ की करीब आधी उंगली काटी।

रुझानों से हो गया था होपलेस

दुर्गेश पांडेय ने कहा कि, वो मतगणना की रुझानों और टीवी डिबेट में कांग्रेस नेताओं के बयानों को सुनकर होपलेस हो गया था। उसने गांव के काली मंदिर पहुंचकर भाजपा के जीत की मन्नत मांगी और अपनी अंगुली काटकर चढ़ा दी।

अंबिकापुर में इलाज, अब स्वस्थ

दुर्गेश ने बताया कि सावंत सरना का काली मंदिर पुरातन काल का है। गांव वालों की मंदिर पर बड़ी आस्था है। इस कारण वो जीत की मन्नत लेकर मंदिर गया था और अपना खून चढ़ाया। उसे घायल अवस्था में दोस्त शंकरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अंबिकापुर में जांच कराने कहा, ताकि कोई बड़ी दिक्कत न हो। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

बीजेपी का है कट्टर समर्थक

दुर्गेश पांडेय ने कहा कि, वह भाजपा का कट्टर समर्थक है। तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, जिसकी खुशी है। भाजपा गठबंधन 400 पार कर जाती तो ज्यादा खुशी होती।



                          Hot this week

                          रायपुर : डेयरी उद्यमिता विकास योजना से सुखसागर की जिंदगी में आया बदलाव

                          अनुदान लेकर उन्नत नस्ल की जर्सी एवं साहीवाल गाय...

                          कोरबा: पटाखा लायसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से

                          कोरबा (BCC NEWS 24): दीपावली पर्व की दृष्टि से...

                          रायपुर : बांस आभूषण एवं शिल्पकला निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन

                          कमार और बसोड़ परिवारों की आय में होगी वृद्धिरायपुर...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 821.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                          Related Articles

                          Popular Categories