बलरामपुर: जिले के राजपुर जनपद पंचायत कार्यालय में घुसकर ठेकेदार ने RES के SDO और इंजीनियर को जमकर पीटा। ठेकेदार ने अपने दो साथियों के साथ दफ्तर में जमकर हंगामा कर फाइलों को भी फाड़ दिया। आक्रोशित जनपद कर्मियों ने भी ठेकेदार और साथियों के साथ मारपीट की।
दरअसल, ठेकेदार राजेश सिंह अपने दो साथियों के साथ गुरुवार शाम करीब 4 बजे पुलिसकर्मियों द्वारा उपयोग किए जाने वाला डंडा लेकर जनपद कार्यालय में घुसा। राजेश सिंह ने गाली-गलौज करते हुए आरईएस के एसडीओ धमेंद्र गुप्ता की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए सब इंजीनियर सुनील टोप्पो को भी पीट दिया।
निष्क्रियता को लेकर टीआई को सुनाई खरी-खोटी।
घंटेभर हंगामा, ठेकेदार और साथियों से भी मारपीट
मारपीट की घटना से जनपद कार्यालय में हंगामे की स्थिति बन गई। सभी कर्मचारी दफ्तर से बाहर निकल आए। इसके बाद जनपद कार्यालय का दरवाजा बंद कर ठेकेदार राजेश सिंह और उसके साथियों की भी पिटाई की। इस मामले की सूचना राजपुर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
आक्रोशित एसडीओ, सब इंजीनियर सहित जनपद के कर्मचारी, सरपंच और सचिव थाने पहुंचकर राजपुर थाने का घेराव कर दिया। निष्क्रियता को लेकर टीआई को खरी-खोटी सुनाई। राजपुर पुलिस ने ठेकेदार राजेश सिंह और उसके साथियों का मुलाहिजा कराया। सीने में चोट के कारण राजेश सिंह को जांच के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
यह था पूरा विवाद
इंजीनियर सुनील टोप्पो ने बताया कि, बलरामपुर के ठेकेदार राजेश सिंह 50 सीटर हॉस्टल बिल्डिंग का निर्माण गोपालपुर में कर रहा है। इसे पिछले साल ही हैंडओवर करना था, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार काम से अधिक मूल्यांकन का दबाव डाल रहा था। जिसे अधिकारियों ने करने से मना कर दिया। इसे लेकर राजेश सिंह ने मारपीट की है।
ठेकेदार और साथियों पर FIR दर्ज
इस मामले में राजपुर पुलिस ने ठेकेदार राजेश सिंह और दो साथियों के खिलाफ सब इंजीनियर सुनील टोप्पो की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
(Bureau Chief, Korba)