Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, यात्री ने प्लेन टेकऑफ...

छत्तीसगढ़ : रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, यात्री ने प्लेन टेकऑफ के समय एमरजेंसी एग्जिट बटन दबा दिया, बोला- मैं चेक कर रहा था कि खुलता है या नहीं

RAIPUR: रायपुर एयरपोर्ट में शुक्रवार को प्लेन उड़ने ही वाला था कि एक यात्री ने गेट खोलने की कोशिश की। इससे टेकऑफ में रुकावट आ गई। प्लेन के भीतर मौजूद एयरलाइंस क्रू ये हरकत देखकर हड़बड़ा गया। अन्य यात्रियों को भी इस वजह से परेशानी हुई। स्थिति ऐसे बिगड़ी की करीब 30 से 45 मिनट के डिले के बाद फ्लाइट टेकऑफ हो पाई।

गेट खोलने की कोशिश करने वाले यात्री को माना पुलिस के हवाले किया गया है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। प्लेन के अंदर ये गड़बड़ी करने वाले यात्री का नाम राजेंद्र सुंदरानी बताया जा रहा है।

रायपुर एयरपोर्ट पर इस गड़बड़ी से यात्री परेशान हुए।

रायपुर एयरपोर्ट पर इस गड़बड़ी से यात्री परेशान हुए।

ये हुआ प्लेन के भीतर

150 से ज्यादा यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान रायपुर से दिल्ली-अमृतसर के लिए उड़ान भर रहा था। सभी यात्री प्लेन में बैठ चुके थे। कुर्सी की पेटी बांधने के निर्देश के बाद प्लेन रनवे की ओर बढ़ रहा था। एयर होस्टेस ये बता रही थी कि प्लेन में इमरजेंसी सिचुएशन में क्या करना है।

करीब 45 मिनट तक प्लेन खड़ा रहा।

करीब 45 मिनट तक प्लेन खड़ा रहा।

बताया जा रहा है कि यात्री राजेंद्र सुंदरानी एमरजेंसी विंडो के पास बैठा था, जो जरूरत पड़ने पर एक एग्जिट गेट की तरह खुल जाता है। प्लेन टेकऑफ करता इससे कुछ ही सेकंड पहले सुंदरानी ने बटन दबा दिया। गेट ओपन होने लगा। प्लेन के क्रू ने देखा तो उसे रोका।

इस दौरान प्लेन के अंदर बहस शुरू हो गई। कुछ मिनट चले विवाद के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को टेकऑफ रोकने के बारे में बताया। यात्री को प्लेन से उतार दिया गया।

यात्री बोला- बस देख रहा था कि वो ओपन होता है या नहीं

माना पुलिस ने बताया कि इंडिगो के कर्मचारियों ने राजेंद्र सुंदरानी से पूछताछ की। उसने कहा कि मैंने गेट जानबूझकर नहीं खोला, बस देख रहा था कि वो ओपन होता है या नहीं। इसके बाद टीम उसे थाने लेकर आई।

पूछताछ के बाद सुंदरानी ने माफी मांगते हुए कहा कि उससे भूल वश गेट का बटन दब गया था। फिलहाल सुंदरानी के खिलाफ पुलिस ने काेई कार्रवाई न करते हुए उसे आगे ऐसा न करने की समझाइश दी है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular