BILASPUR: बिलासपुर में रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को एक आरक्षक ने रोक लिया और किसान से 50 हजार रुपए की मांग करने लगा। पैसे देने से मना करने पर उसने जमकर पिटाई कर दी। ट्रैक्टर को पकड़कर चौकी में खड़ा कर दिया।
उसकी हरकतों से परेशान होकर किसान ने मामले की शिकायत IG संजीव शुक्ला से कर दी, जिसके बाद एसपी रजनेश सिंह ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। पूरा मामला बेलगहना चौकी है।
बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए ले जा रहा था रेत
टेंगनमाड़ा- करवा निवासी धनंजय कुमार साहू पेशे से किसान है। उसने IG दफ्तर में लिखित शिकायत कर बताया कि वह गांव के अपने मकान में बाउंड्रीवाल बनवा रहा है, जिसके लिए वह चार दिन पहले खुद के उपयोग करने के लिए ट्रैक्टर से रेत लेकर जा रहा था, तभी बिटकुली चौक के पास बेलगहना चौकी में पदस्थ आरक्षक सत्येंद्र सिंह ने उसे रोक लिया।
आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
आरक्षक ने अवैध रेत परिवहन करने के नाम पर उससे 50 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर आरक्षक ने ट्रैक्टर से उतार कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
क्षेत्र में आरक्षक करता है गुंडागर्दी
किसान ने बताया कि आरक्षक सत्येंद्र सिंह क्षेत्र में घूम-घूम कर गुंडागर्दी करता है और अवैध वसूली करता है। इससे पहले भी उसकी शिकायत की गई थी, जिस पर उसे चौकी से हटा दिया गया था। लेकिन, पुलिस अफसरों से मिलकर उसने दोबारा अपनी पोस्टिंग करा लिया।
चौकी प्रभारी के संरक्षण में अवैध उगाही
बताया जा रहा है कि बेलगहना चौकी प्रभारी ने अपनी पेट्रोलिंग टीम को इस तरह से अवैध वसूली करने की खुली छूट दी है। यही वजह है कि पुलिसकर्मी बिना रोक टोक के बेधड़क उगाही करते हैं। इलाके में शराब की अवैध बिक्री और नशे का सामान बेचने वालों से भी इनकी मिलीभगत है।
इसके साथ ही अवैध रेत परिवहन करने वालों से भी सेटिंग है, जिसके चलते क्षेत्र में अरपा नदी से बेरोकटोक उत्खनन हो रहा है। आरोप है कि पूरा वसूली का खेल चौकी प्रभारी के संरक्षण में चल रहा है।
(Bureau Chief, Korba)