Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : टीचर से 4 लाख रुपए की साइबर ठगी, क्रेडिट कार्ड...

CG : टीचर से 4 लाख रुपए की साइबर ठगी, क्रेडिट कार्ड रिनुअल के लिए वॉट्सऐप पर भेजी फाइल, वीडियो कॉल कर पार की रकम

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में एक टीचर साइबर ठगी का शिकार हो गया। टीचर को क्रेडिट कार्ड रिनुअल का झांसा देकर वॉट्सऐप पर एक ऐप की फाइल भेजी गई। इसके बाद पहले वॉइस कॉल की गई और फिर वीडियो कॉल में स्क्रीन दिखाने कहा गया। जैसे ही टीचर ने स्क्रीन दिखाई उसके अकाउंट से 4 लाख पार हो गए।

दरअसल गौरेला के रहने वाले शिक्षक पियूष विश्वकर्मा को उनके वॉट्सऐप नंबर पर अनजान नंबर से मैसेज भेजकर Induslnd credit card.apk नाम की फाइल भेजी गई थी। इसके बाद आरोपियों ने कॉल कर कहा कि आपके ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड का एक लाख रुपए का लिमिट खत्म हो रहा है इसे रिनूअल कराना है।

शिक्षक को झांसे में लाकर इसे डाउनलोड करा लिया गया। इसके बाद आरोपियों ने विडियो कॉलिंग करके स्क्रीन दिखाने कहा, जिसके बाद स्क्रीन दिखाने के कुछ देर बाद ही SBI बैंक से चार लाख पांच सौ रुपए ट्रांसफर कर लिए गए।

खाते से पैसे कटने की जानकारी लगते ही टीचर ने इसकी सूचना साइबर सेल और पुलिस को दी। साइबर सेल और पुलिस के द्वारा ठगी की गई रकम की आधी राशि होल्ड करा दी गई है। वहीं बाकी की राशि जल्द से जल्द होल्ड कराने की बात पुलिस ने कही है। साथ ही कहा है कि वॉट्सऐप में अनजान नंबर से आए कोई भी फाइल को डाउनलोड ना करें।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular