Wednesday, October 8, 2025

कोरबा : संदिग्ध हालत में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, जलाने की भी हुई कोशिश, रेप के बाद हत्या की आशंका; शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोरबा: जिले में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले रेप हुआ, फिर हत्या की गई है। उसकी साड़ी भी जली हुई है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम खोडरी रिस्दी के सुंदरहा नाले के पास का है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह जब राहगीरों की नजर महिला की लाश पर पड़ी, तब अर्धनग्न हालत में जली हुई थी। जिसकी सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

महिला की नहीं हुई पहचान

कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि, आसपास के लोगों को बुलाया गया और पहचान के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। महिला की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।

शराबियों का रहता है अड्डा

बता दें कि, घटना स्थल के आसपास शराबियों का अड्डा रहता है। कुछ ही दूरी पर काफी मात्रा में शराब के बोतल भी पाए गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं ना कहीं महिला के साथ कोई अनैतिक कम करने के बाद उसकी हत्या की गई होगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

                                    सूर्य प्रकाश त्रिपाठी को ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories