Thursday, October 30, 2025

              KORBA : पीईटी व पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 13 जून को

              • परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पीईटी व पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 13 जून 2024 दिन गुरूवार को पूर्वान्ह 09 से 12.15 बजे तथा अपरान्ह 02 बजे से 05ः15 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत प्रथम पाली में 930 तथा द्वितीय पाली में 1305 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

              परीक्षा केंद्र शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्रीमती यामिनी देवांगन, आईटी बाल्को उरगा रिंग रोड झगरहा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्री मदन लाल पुरे तथा शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज घण्टाघर कोरबा हेतु सहायक अभियंता गृह निर्माण मण्डल कोरबा श्री दिलीप देवांगन को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी ऑब्जर्वर्स को दोनों पालियों की परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व गोपनीय सामग्री प्राप्त करने तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् गोपनीय सामग्रियों को शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है।


                              Hot this week

                              बिलासपुर : एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत वॉकथॉन का सफल आयोजन

                              बिलासपुर (BCC NEWS 24): सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 अंतर्गत...

                              KORBA : जल संसाधन विभाग की 25 वर्षों में विकास की धारा

                              ’हर खेत तक पहुंचा पानी हर किसानों के चेहरों...

                              Related Articles

                              Popular Categories