जांजगीर-चांपा: जिले में shaadi.com में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से ठगी की गई है। इस मामले में फरार आरोपी ओमप्रकाश श्रीवास को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। महंगे शौक पूरा करने ठगी करते थे। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित राम चरण यादव को क्रांति कश्यप, शरद कश्यप और योगेश ने शादी डॉट कॉम में नौकरी लगवाने के लिए झारखंड में ले जाकर निजी बैंक में खाता खुलवाया और 5 हजार रुपए भी लिए। वही, खाता खोलने के बाद एटीएम को अपने पास ही रख लिया गया था। जब खाते में पैसे के लेन-देन होने का मोबाइल में मैसेज आने लगा।
बैंक खाते का करते थे गलत इस्तेमाल
ओमप्रकाश से पूछने पर कहा कि तुम्हारी नौकरी लगेगी, उस पर मतलब रखो बोलकर कुछ नहीं बताया। जल्द नौकरी लग जाएगा बोलने लगा। उसके खाते की गलत इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने पर खाते को बंद करवा दिया। जिसमें 5 लाख 21 हजार रुपए था। इस बीच आरोपी क्रांति, शरद और योगेश्वर ने डरा धमका कर 4 लाख 68 हजार रुपए वापस ले गए।
किराए के खाते में लेते थे ठगी के पैसे
अब फरार आरोपी ओमप्रकाश श्रीवास कुरयारी गांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पूछताछ में बताया कि लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते है। जो पैसा आता था उसे किराए में लिए खाते में लिया करते थे। पैसों को निकलकर अपने महंगे शौक पूरा करते थे। इन पैसों से एक बाइक भी खरीदी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
(Bureau Chief, Korba)