Friday, January 17, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : लोको पायलट के घर चोरी, मेन गेट का ताला तोड़कर...

              छत्तीसगढ़ : लोको पायलट के घर चोरी, मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे

              RAIPUR: रायपुर के खमतराई थाना इलाके में एक लोको पायलट के घर चोरी की वारदात हुई है। लोको पायलट ड्यूटी पर और पत्नी मायके गई थी। इस दौरान 3 चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अलमारी में रखे सोने के सिक्के और गहनों की चोरी कर ली। इस दौरान पड़ोसियों को हलचल सुनाई दी तो वे जाग गए। जिसके बाद चोर मौके से भाग हो गए।

              साईं विहार कॉलोनी​​​ निवासी​​​​ धर्मेंद्र कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि, पिछले दिनों वो ट्रेन लेकर डोंगरगढ़ से नागपुर गए थे। उनकी पत्नी भी अपने मायके दुर्ग गई थी। इस दौरान घर पर ताला लगा था। चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। फिर अलमारी में रखेंसोने के सिक्के, सोने के लॉकेट, नेकलेस, झुमका, हार समेत करीब ढाई लाख का सामान ले गए।

              CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

              जब सुबह 4 बजे के करीब पड़ोसियों को धर्मेंद्र के घर से कुछ आवाज सुनाई दी। तब वो उठ गए। इसी दौरान 2-3 चोर उनकी आवाज सुनकर घर से भाग गए। इस मामले में खमतराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular