Saturday, January 18, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : स्टील कंपनी का एजेंट बताकर 43 लाख की ठगी, रायपुर...

                  छत्तीसगढ़ : स्टील कंपनी का एजेंट बताकर 43 लाख की ठगी, रायपुर के कारोबारी से ट्रांसफर करा लिए पैसे, फिर वॉट्सऐप पर भेजा फर्जी बिल

                  RAIPUR: रायपुर में एक ठग ने खुद को स्टील कंपनी का एजेंट बताकर कारोबारी से 43 लाख रुपए की ठगी कर ली है। ठग इतना शातिर था कि उसने रकम वसूलने के लिए फर्जी बिल भी बनवाए, फिर पैसों को फर्जी अकाउंट नंबर पर ट्रांसफर करवा लिए। कारोबारी ने मोवा थाने में FIR दर्ज कराई है।

                  रायपुर के स्टील कारोबारी किशोर राजदेव ने FIR में पुलिस को बताया कि उसकी राजदेव स्टील प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है। 25 मई को संजय सिंह नाम के एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया।

                  फर्म में रखे लोहे का कच्चा माल बेचने की डील

                  उसने खुद को दुर्गापुर के पारसनाथ रोलिंग मिल्स लिमिटेड का एजेंट बताया। संजय सिंह ने उसे फर्म में रखे लोहे का कच्चा माल (बिलेट) बेचने की बात कही। दोनों के बीच 130 मीट्रिक टन का सौदा हुआ। किशोर ने ट्रांसपोर्ट के लिए फैक्ट्री में गाड़ियां भेज दी।

                  फर्जी बैंक खाते में पैसे वसूले

                  दूसरी ओर ठग ने किशोर के पत्नी के वॉट्सऐप पर फर्जी बिल भेज दिए, फिर उन्हें अपने लिए बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए कहा। किशोर में संजय सिंह के दिए बैंक अकाउंट में 43 लाख 23 हजार रुपए डलवा दिए।

                  इस बीच बिल में दी गई रकम में कारोबारी को शक हुआ तो उन्होंने कंपनी के अकाउंटेंट को संपर्क किया। पता चला कि ठग ने किसी फर्जी सुषमा कुमारी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए लिए हैं, जिसके बाद पूरा मामला मोवा पुलिस थाने पहुंचा।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular