Monday, September 15, 2025

Chhattisgarh : बिजली विभाग के 2 इंजीनियर सस्पेंड, सहायक और कनिष्ठ यंत्री ने काम में बरती लापरवाही, मुख्यालय किए गए अटैच

जशपुर: जिले में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कुनकुरी ब्लॉक में बिजली विभाग के सहायक यंत्री आरएन साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित सहायक और कनिष्ठ यंत्री पर कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगा है।

दोनों अधिकारी मुख्यालय बैकुंठपुर किए गए अटैच

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंबिकापुर के मुख्य अभियंता ने आदेश जारी किया है। आदेश में निलंबन अवधि के दौरान सहायक यंत्री साहू का मुख्यालय बैकुंठपुर और कनिष्ठ यंत्री दिनेश का बलरामपुर निर्धारित किया गया है। कुनकुरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पाटन के कनिष्ट यंत्री मनीष अडिल को दी गई है।

जशपुर में आंधी तूफान से बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी इन दिनों मिशन मोड में 24 घंटे काम कर रहे हैं। इसी पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories