Saturday, January 18, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : एसईसीएल में “स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन”

                  बिलासपुर : एसईसीएल में “स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन”

                  बिलासपुर (BCC NEWS 24): केन्द्र सरकार सारे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने हेतु लगातार कार्य कर रही है और समय-समय पर विशेष कार्य योजना द्वारा सफाई के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप एसईसीएल में भी स्वच्छता ही सेवा के उद्धेश्य को अपनाते हुए 16 जून से 30 जून 2024 तक “विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा का इस वर्ष का थीम- वर्षा जल संरक्षण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन” है।

                  इसी तारतम्य में 16 जून 2024 को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन आगन्तुक कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालनद्) श्री एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त उपस्थितों को “स्वच्छता शपथ” दिलाई साथ ही कर्मियों को अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता रखने का आव्हान किया। स्वच्छता शपथ का यह कार्यक्रम मुख्यालय बिलासपुर सहित एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों एवं कार्यालयों में भी मनाया गया।

                  इसी कड़ी में 16 जून को सभी क्षेत्रों व खानों में स्वच्छता शपथ ली जाएगी। 17 जून को ही सभी खानों एवं विभागों में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैनर पर अंकुश का आव्हान किया जाएगा। 18 जून को सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि पर स्वच्छता जागरूकता के प्रयास किए जायेंगे। 19 जून को क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता हेतु जागरूक किया जाएगा। 21 जून को क्षेत्रों के खदानों, विभाग परिसरों, कार्यालयों में सफाई कार्य करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का आव्हान किया जाएगा, साथ ही कैटीनों, विश्रामगृहों आदि में कचरा हेतु डस्टबिन व्यवस्था रखने हेतु प्रेरित किया जाएगा। 22 व 23 जून को सभी क्षेत्रों के हास्पिटल व डिस्पेंसरी, स्कूलों, आवासीय परिसरों में स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जाएगा। 24 जून को मुख्यालय व सभी क्षेत्रों के टायलेट, सुलभ काम्प्लेक्स, पानी टंकियों, सिवेज ट्रिटमेंट प्लांट में स्वच्छता की जाएगी। 25 जून को सभी क्षेत्रों के स्कूलों एवं कालेजों के विद्यार्थियों हेतु स्वच्छता अभियान विषयक निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 26 जून को सभी क्षेत्रों द्वारा 3 परिधीय ग्रामों में स्वच्छ पानी एवं जल निकायों की सफाई हेतु जागरूक किया जाएगा। 27 एवं 28 जून को रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वेस्ट वाटर रिसाईक्लिंग एवं ठोस एवं गीले कचरों के पृथक्करण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। 29 एवं 30 जून को परिधीय ग्रामों में पौधों का रोपण किया जाएगा। 30 जून को स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा का समापन सम्पन्न होगा।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular