Tuesday, September 16, 2025

कोरबा : मूक बधिर युवती पर बाइसन ने किया हमला : शौच के लिए बहन के साथ गई थी बाहर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोरबा: कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में बाइसन ने मूक बधिर युवती पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

बता दें कि कटघोरा वन मंडल के जंगल में बीते कुछ दिनों से एक बाइसन विचरण कर रहा है। जो भोजन पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंचने लगा है।

बाइसन ने युवती पर किया हमला।

बाइसन ने युवती पर किया हमला।

शौच के लिए दोनों बहन गई थीं बाहर

घटना कटघोरा वन वन मंडल के ग्राम सलोरा की है। सलोरा निवासी भग्गू केंवट की 18 साल की बेटी साधना केवट दिव्यांग है। वह न तो सुन पाती है और न ही बोल पाती है। हर रोज की तरह सुबह साधना अपनी बड़ी बहन चंद्रिका के साथ शौच के लिए बाहर गई थी। दोनों शौच कर घर वापस लौट रही थी।

बाइसन के हमले में घायल युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइसन के हमले में घायल युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमले में युवती गंभीर रूप से घायल

करीब 50 मीटर के अंतराल में दोनों आगे-पीछे पैदल चल रहे थे। इस बीच चंद्रिका की नजर बाइसन पर पड़ी, जो दौड़ते हुए आ रहा था। चंद्रिका को अनहोनी का एहसास हो गया। चंद्रिका छोटी बहन को इशारा करती रही लेकिन वह कुछ समझ पाती इससे पहले बाइसन ने उसपर हमला कर दिया। बाइसन के हमले से साधना दूर जा गिरी।

ग्रामीणों के पहुंचते ही भागा बाइसन

चंद्रिका की चीख-पुकार का सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देख बाइसन जंगल की ओर भाग गया। घायल युवती को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची। घायल युवती के परिवार को सहायता राशि प्रदान की गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories