Monday, January 20, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : सिंडिकेट बनाकर रेत का अवैध खनन-परिवहन ज़ोरों पर, बवाल मचने...

                  कोरबा : सिंडिकेट बनाकर रेत का अवैध खनन-परिवहन ज़ोरों पर, बवाल मचने पर लोगों ने ट्रैक्टर रोका…

                  कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में प्रतिबन्ध के बावजूद अवैध रूप से रेत खनन और परिवहन को लेकर आज सुबह-सुबह बवाल मच गया। शहर से लगे सीतामढ़ी और इसके आगे कुदुरमाल और बरबसपुर में सीधे नदी से रेत निकालने के लिए पहुंचे ट्रैक्टर वालों को लेकर विवाद की खबर है।

                  प्रारंभिक तौर पर सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि किसी घनश्याम, सज्जाद और सुभाष के ट्रेक्टर यहां पहुंचे थे। इन तीनों के सिंडिकेट में अवैध रूप से रेत निकाले जाने का विरोध किया गया और इस बात को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अवैध खनन करने पहुंचे लोगों का विवाद हुआ है। तीनों स्थान पर दर्जनों गाड़ियों को लोगों ने रोक रखा है और विवाद जारी है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular