BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक बुधवार सुबह सराफा व्यापारी का गहनों से भरा बैग लेकर भाग निकला। सराफा कारोबारी सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान बैग को बाइक पर रखकर दुकान के सामने सफाई करने लगा। तभी एक युवक आया और बैग लेकर भाग निकला। वारदात सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, इमलीपारा निवासी जवाहर प्रसाद सोनी (62) की सरकंडा के अशोक नगर में मां भवानी ज्वैलर्स बलौदा वाले के नाम से दुकान हैं। बताया जा रहा है कि बैग में 8 किलो चांदी और 80 ग्राम सोना था। इसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है।
दिनदहाड़े 15 लाख की उठाईगिरी का शिकार हुआ सराफा व्यापारी।
पलक झपकते ही सोने-चांदी से भरा बैग गायब
सराफा व्यापारी ने बताया कि, रोज दुकान बंद करते समय गहनों को थैले में रखकर घर ले जाता है। रोज की तरह सुबह बैग लेकर बाइक से दुकान पहुंचा। दुकान के सामने गंदगी फैली थी। जिसे साफ करने लगे। सोने-चांदी से भरे बैग को बाइक की टंकी पर रख दिया। इसी दौरान युवक आया और गहनों से भरे बैग को लेकर भाग निकला।
व्यापारी जवाहर को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब उन्होंने अचानक पलटकर देखा, तो बाइक की टंकी पर रखा बैग गायब था। उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
बाइक की टंकी में बैग रखकर दुकान के सामने सफाई कर रहा था व्यापारी।
सीसीटीवी कैमरे में भागते दिखा युवक
पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बैग उठाकर भागते दिखा है। पुलिस को शक है कि उठाईगिरी करने वाले युवक के साथ और भी साथी होंगे, जो बाइक से आए होंगे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)