Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार...

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार ’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’ एवं ’एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’ का किया विमोचन

  • सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) को लेकर तैयार की गई है रिपोर्ट
  • सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार संकल्पित
  • ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट में प्रथम आने वाले 3 जिलों- धमतरी, कांकेर व खैरागढ़ को बधाई
  • विगत वर्ष की तुलना में फ्रंट रनर श्रेणी में जिलों की सख्ंया 22 से बढ़कर 27 हुई
  • राज्य के कम्पोजिट स्कोर में वृद्धि (68 से बढ़कर 69), छत्तीसगढ़ राज्य ‘फ्रंट रनर’ की श्रेणी में वर्गीकृत
  • जिला धमतरी 77 अंक के साथ प्रथम
  • वर्ष 2023 में 21 जिलों के स्कोर में वृद्धि हुई है

रायपुर: मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष, राज्य नीति आयोग श्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय, नवा रायपुर में आयोजित कैबिनेट की बैठक के बाद सतत् विकास लक्ष्य ;ैक्ळद्ध जिला स्तर तक स्थानीयकरण एवं सतत् प्रभावी मॉनिटरिंग की सुनिश्चितता हेतु छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार की गई ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023़’’ एवं ’’एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह द्वारा इस अवसर पर जानकारी दी गई कि राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार किये गये ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023़’’ के 82 इंडिकेटर एवं ’’एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’’ के 275 इंडिकेटर में प्रगति के आधार पर विभाग एवं जिला कलेक्टर व विभाग विभिन्न सतत् विकास लक्ष्यों के प्रगति का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं अनुशीलन कर सकेंगे। रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय एवं अन्य पहलुओं संबधी इंडिकेटर में प्राप्त प्रगति के आधार पर जिलों को ’स्कोर’ व ’रैंकिंग’ प्रदाय की गई है।

रिपोर्ट अंतर्गत जिलों की प्रगति के डाटा को आई.टी. प्लेटफार्म ‘एसडीजी डैशबोर्ड’ के माध्यम से भी देखा जा सकता है, जिससे संबंधित विभाग एवं प्रत्येक जिला समय-समय पर तुलनात्मक प्रगति से अवगत होकर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यवाही कर सकते हैं।

वित्त एवं नीति, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि राज्य नीति आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) हेतु प्रभावी फ्रेमवर्क का निर्माण, आवश्यकतानुसार नीति प्रारूप का निर्धारण, नीतिओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अनुशंसा प्रदाय का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार की गई ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’’ एवं ’’एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’’ तैयार की गई है, जो छत्तीसगढ़ राज्य का सतत विकास लक्ष्य में वर्षवार लक्ष्य (गोल) आधारित एवं जिला आधारित विश्लेषण करती है।

बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा सहित राज्य नीति आयोग के सदस्य डॉ. के. सुब्रमणियम, सदस्य सचिव श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, सचिव, नीति, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्री अंकित आनंद,, डॉ. नीतू गौरडिया, संयुक्त संचालक, राज्य नीति आयोग भी उपस्थित थे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular