Sunday, October 6, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : बदमाशों ने दुकान संचालक पर किया जानलेवा हमला, पुलिस में...

बिलासपुर : बदमाशों ने दुकान संचालक पर किया जानलेवा हमला, पुलिस में FIR कराने पर हुआ विवाद, दौड़ा कर मारा चाकू, घायल दुकानदार अस्पताल में भर्ती; चाकूबाजों पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम

BILASPUR: बिलासपुर पुलिस चाकूबाजों पर लगाम लगाने में नाकाम है। एक बार फिर से बदमाशों ने दुकान संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने पुलिस में केस दर्ज कराने के नाम पर उसके साथ गाली-गलौज कर चाकू मारा है। घटना मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार चौकी की है।

मल्हार के वार्ड नंबर 10 में रहने वाला रवि कैवर्त्य (23) मेलापारा चौक के पास पान दुकान चलाता है। बीते सोमवार की रात वो अपनी दुकान में बैठा था। उसी समय रात करीब आठ बजे गांव के ही सोमू कैवर्त्य, प्रशांत कैवर्त्य और बुंदरू कैवर्त वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने में केस दर्ज कराने का आरोप लगाकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे।

दुकानदार के विरोध करने पर निकाल लिया चाकू
उनकी बातों को सुनकर दुकान संचालक रवि ने उन्हें समझाइश दी और गाली-गलौज करने से मना किया। वह थाने में शिकायत नहीं करने की बात कह रहा था। तभी सोमू कैवर्त्य ने अपनी जेब में रखे बटनदार चाकू निकाल लिया।

दौड़ा कर मारा चाकू, घायल दुकानदार अस्पताल में भर्ती
युवक के हाथ में चाकू देखकर दुकानदार रवि दुकान छोड़कर भागने लगा। इतने में सोमू कैवर्त्य ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। फिर दौड़ा-दौड़ाकर उसे चाकू मारने लगा। बदमाशों ने मिलकर उसके पीठ व सीने में कई बार वार किया, जिससे वह खून से लथपथ घायल हो गया। इस बीच आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। फिर हमलावर वहां से भाग गए। इस हमले में घायल रवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है।

बिलासपुर में नहीं थम रहा चाकूबाजी और लूटपाट
जिले में चाकूबाजी व लूटपाट की घटनाएं आम हो गई है। रात में लोग निकलने से डर रहे हैं। एक दिन पहले ही शहर के बीच बदमाशों ने डॉक्टर पर ईंट से हमला कर लूटपाट किया था। वहीं, लगातार चाकूबाजी की घटनाएं भी हो रही है। स्थिति यह है कि बदमाशों पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular