गांधीनगर पुलिस कर रही है मामले की जांच
सरगुजा: अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रैक्टर से टकरा गए। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि नाबालिग की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, चिखलाडीह निवासी संजू कुमार (20) अपने पड़ोसी अरूण चेरवा (16) को साथ लेकर बाइक से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। परिजनों के अनुसार, दोनों मेंड्राकला में आयोजित गंगा दशहरा का प्रोग्राम देखने जाने के लिए निकले थे।
सिर पर आई गंभीर चोटें
अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग में सकालो महर्षि स्कूल के पास उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। घायल संजू कुमार को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घायल अरूण चेरवा को लेकर परिजन मिशन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया गया है। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई है।
अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों ने बताया कि, प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैक्टर से बाइक को टक्कर मारना बताया है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304ए का अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)