सूरजपुर: जिले के शिवनंदनपुर के शासकीय शराब दुकान में 2 गार्ड ब्रांडेड शराब की बोतलों में मिलावटी शराब भरते पकड़े गए। गार्डों ने शराब दुकान के पीछे गार्ड रूम में शराब में स्प्रिट और पानी मिलाकर ब्रांडेड शराब की बोतलों में भर रहे थे।
पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलें, ढक्कन एवं सील करने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नकली शराब बनाकर असली बोतल में भर रहे थे
जानकारी के मुताबिक, शिवनंदनपुर में शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे गार्ड रूम में शराब मिलावट की सूचना रात को विश्रामपुर थाना प्रभारी को मिली थी। सूचना पर विश्रामपुर पुलिस ने शराब दुकान के पीछे गार्ड रूम में छापा मारा। मिलावटी और नकली शराब बनाकर बोतलों में भरने की तैयारी थी।
भरने के लिए रखी थी खाली बोतलें
मौके पर पुलिस ने उनके कब्जे से मैक्डावेल कंपनी की भरी हुई चार बोतल अग्रेजी शराब समेत रायल चैलेंज अग्रेजी शराब की 20 नग खाली बोतले, मैक्डावेल नंबर वन शराब की बिना ढक्कन की नौ बोतलें, मैक्डावेल नंबर वन की बोतल का 40 नग नया ढक्कन बरामद किया है।
इसके साथ ही रायल चैलेंज शराब की बोतल का 50 नग नया ढक्कन, एक नग स्प्रिट की बोतल, बीस लीटर वाली पानी टंकी में दस लीटर पानी और 20 लीटर वाली पानी टंकी में दस लीटर शराब के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है।
दोनों गार्ड गिरफ्तार
पुलिस ने नकली व मिलावटी शराब बनाने के आरोप में देवकरण सिंह (32) निवासी सुदामानगर और विवेक उर्फ विशाल रवि (25) निवासी केशवनगर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2), 38 (क), 49 (क) एवं 59 (क) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी शासकीय शराब दुकान में गार्ड के रूप में काम करते थे।
मिलावट की लगातार मिल रही थी शिकायत
विश्रामपुर के शराब दुकान सहित अन्य शराब दुकानों से लगातार मिलावट की शिकायतें सामने आ रही थीं। जिन गार्डों को पकड़ा गया है उन्होंने पूर्व में भी मिलावट करना बताया है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में इसके पूर्व अंग्रेजी शराब में मिलावट की शिकायतें आ चुकी हैं।
(Bureau Chief, Korba)