Monday, January 20, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : झाड़-फूंक करने आए बैगा की तालाब में डूबने से मौत,...

                  कोरबा : झाड़-फूंक करने आए बैगा की तालाब में डूबने से मौत, नहाने के दौरान जलकुंभी में फंसा, नगर सेना ने घंटों रेस्क्यू के बाद निकाला शव

                  कोरबा: जिले में झाड़ फूंक करने आए बैगा की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने घंटों मशक्कत के बाद जलकुंभी में फंसे शव को बाहर निकाल लिया है। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के चारपारा कोहड़िया की है।

                  जानकारी के मुताबिक, लेमरू निवासी इतवार सिंह मरकाम (47) कोहड़िया के जनक राम यादव के घर कुछ दिन पहले झाड़ फूंक करने आया था। पूजा पाठ करने से पहले वो नहाने के लिए दो लोगों के साथ तालाब में गया। छलांग लगाने के बाद बैगा दोबारा बाहर नहीं आया। उसके साथ गए लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई।

                  इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। नगर सेना के रेस्क्यू टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। बांस की लड़की से जलकुंभी में तलाश करने पर शव वहां फंसा मिला। तालाब के अंदर जलकुंभी में फंसने के चलते बैगा ​​​​​​​की मौत हुई है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular