Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की मेंस की परीक्षा आज से शुरू,...

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की मेंस की परीक्षा आज से शुरू, 27 जून तक चलेगा एग्जाम, 242 पदों पर होगी भर्ती, 5 जिलों में बनाए गए केंद्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 24 जून से 27 जून तक होगी। जिसमें 7 पेपर होंगे। सुबह 9 से 12 बजे तक भाषा की परीक्षा हुई। अब दोपहर दो से पांच बजे तक निबंध का पेपर हुआ।

इस परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

CGPSC मेंस की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी।

CGPSC मेंस की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी।

242 पदों पर होगी भर्ती

CGPSC की होने वाली परीक्षा में इस बार 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

रायपुर में 918 परीक्षार्थियों के लिए बना केंद्र

रायपुर में 918 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है। रायपुर के तीन परीक्षा केंद्रों में 870 अभ्यर्थी शामिल हुए। जे.आर दानी शासकीय स्कूल केंद्र में 300 अभ्यार्थियों का केंद्र बनाया गया। जिसमें से 283 अभ्यर्थी शामिल हुए। राजधानी में कुल 48 अभ्यर्थियों ने एग्जाम नहीं दिया है।

CGPSC मेंस की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी।

CGPSC मेंस की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी।

24 से 27 जून तक होगी परीक्षा

  • यह परीक्षा 24 जून से शुरू होकर 27 जून तक होगी। परीक्षा में कुल 7 पेपर होंगे। 24 को सुबह 9 से 12 बजे तक भाषा की परीक्षा, दोपहर दो से पांच बजे तक निबंध का पेपर हुआ।
  • 25 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी।
  • 26 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी।
  • 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular