Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : सड़क हादसा, महिला सहित 4 की मौत, बाइक सवारों को...

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसा, महिला सहित 4 की मौत, बाइक सवारों को कुचलने के बाद पलटा ट्रक; युवक को रौंदकर भाग निकला पिकअप

Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रविवार रात बाइक सवारों को कुचलते हुए तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल है। वहीं, एक अन्य हादसे में पिकअप की टक्कर से युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों हादसे राजपुर थाना क्षेत्र में हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गढ़वा निवासी रतन केसरी (32) बाइक पर अपनी बड़ी मां उषा देवी (60) के साथ राजपुर एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। अभी वे नेशनल हाईवे पर भेड़ाघाट मोड़ के पास पहुंचे थे कि ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद पेड़ से टकराकर पलट गया।

अस्पताल में रखा गया मृतक का शव।

अस्पताल में रखा गया मृतक का शव।

हादसे में 3 की मौत, परिचालक रेफर

हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आने से रतन केसरी और उषा देवी की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रक में फंसे चालक औरंगाबाद निवासी बबलू यादव (32) और परिचालक अभय कुमार (22) को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां बबलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिचालक अभय कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। उसके सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि, ट्रक लोहे के सरिए लादकर रायपुर की ओर से आ रहा था।

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया।

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया।

पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

वहीं दूसरा हादसा भी राजपुर क्षेत्र में हुआ। देर रात पैदल जा रहे राजपुर निवासी मंजीत एक्का (34) को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप लेकर चालक भाग निकला। घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से पिकअप की तलाश कर रही है।

कोरबा में जन्मदिन के दिन मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी सड़क हादसा में 2 लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक ओवरब्रिज से 25 फीट नीचे गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक युवक का आज जन्मदिन था। दोनों पिकनिक मनाने गए हुए थे। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है। 




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular