गरियाबंद: जिले में अवैध रेत परिवहन धड़ल्ले से जारी है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। देवभोग SDM हितेश पिस्दा की टीम ने देर रात कार्रवाई की है। ओडिशा से रेत लोड कर आ रहे हाइवा को जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि जब हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा तो नायब तहसीलदार चलाते हुए थाने लेकर आए। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व अमला ने रेत लोड हाइवा CG 23 M 7913 को पकड़ा।
SDM ने ओडिशा से रेत लोड कर आ रहे हाइवा को जब्त किया है।
रात के अंधेरे में रेत डंपिंग का खेल
दरअसल, देवभोग में रात के अंधेरे में रेत डंपिंग का खेल चल रहा है, जिसका रात में SDM ने भांडा फोड़ दिया। बताया जा बॉर्डर कर छत्तीसगढ़ की ओर हाइवा आ रहा था, जिसे नायब तहसीलदार विजय सिंह ने रोका।
वाहन को नायब तहसीलदार विजय सिंह चलाते हुए थाने लेकर पहुंचे।
प्रशासनिक अमला से बहस करने लगा गाड़ी मालिक
गाड़ी को रोकते ही चालक फरार हो गया। थोड़ी देर में वाहन मालिक और पूर्व ठेकेदार सतीश दौरा मौके पर पहुंच प्रशासनिक अमला से बहस करने लगा। मौके पर तब तक एसडीएम पिस्दा और तहसीलदार सुनील भोई भी पहुंच गए।
देवभोग SDM हितेश पिस्दा की टीम ने देर रात कार्रवाई की है। ओडिशा से रेत लोड कर आ रहे हाइवा को जब्त किया है।
ठेकेदार के बहस को देखते हुए प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। ड्राइवर भाग गया था, इसलिए वाहन को नायब तहसीलदार विजय सिंह चलाते हुए थाने लेकर पहुंचे। एसडीएम पिस्दा ने जब्त वाहन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)