जांजगीर-चांपा: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने ग्रामीण से काम की एवज में 3500 रुपए मांगे थे। शिकायत के बाद ACB ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का है। जमीन रजिस्ट्री के लिए नक्शा काटने के एवज में पटवारी ने 3500 रुपए की मांग की थी। पटवारी का नाम विजय लहरे बताया जा रहा है, जो पामगढ़ पदस्थ है।
3500 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार।
न्यायालय में किया जाएगा पेश
पीड़ित संजय कुमार खूंटे ने पटवारी विजय लहरे के रिश्वत मांगने की शिकायत ACB बिलासपुर से की थी। ACB की टीम योजनाबद्ध तरीके से पामगढ़ पटवारी विजय लहरे को पकड़ने पहुंचने। टीम ने पटवारी को ट्रैप करते हुए 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ACB बिलासपुर की टीम रिश्वतखोर पटवारी को न्यायालय जांजगीर में पेश करेगी।
(Bureau Chief, Korba)