Tuesday, July 1, 2025

CG : शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने लगाई फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमी गिरफ्तार, विवाद के बाद की थी सुसाइड

पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार।

सरगुजा: जिले में प्रेमी ने शादी से इंकार किया, तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 16 जून को युवती का शव फांसी पर लटका मिला था। उसके परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने की आशंका जताई थी। 13 दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजन और ग्रामीण शुक्रवार को अंबिकापुर एसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर आवेदन दिया था।

जांच अधिकारी बदलते ही हुई कार्रवाई

इस मामले में एसपी योगेश पटेल ने जांच अधिकारी को बदल कर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को जिम्मेदारी दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती की मौत फांसी लगाने के कारण होने पाया गया। जांच में पता चला कि युवती का प्रेम संबंध कलचा निवासी जयंत ठाकुर (24) के साथ था।

विवाद के बाद लगाई थी फांसी

युवती अपने प्रेमी जयंत से शादी करना चाहती थी, लेकिन वो इंकार करते हुए सिर्फ शोषण कर रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि 15 जून की रात जयंत अपने साथ उसे लेकर गया था। वो रातभर वापस नहीं लौटी। शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद युवती ने फांसी लगा ली।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img