Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : यात्रियों से भरी बस पलटी, बच्ची की मौत, 30 से...

छत्तीसगढ़ : यात्रियों से भरी बस पलटी, बच्ची की मौत, 30 से ज्यादा घायल, इनमें 12 बच्चे भी; बिलासपुर से शिवरीनारायण जा रही थी

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार दोपहर यात्रियों से भरी बस पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 30-35 यात्री घायल हैं। घायलों को सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तोरवा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जयेश ट्रेवल्स की बस बस बिलासपुर से सारंगढ़ जा रही थी। गुरु नानक चौक से निकलकर लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी। तभी सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने की चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई।

बेकाबू बस सड़क के पास बिजली के पोल से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल भी टूटकर गिर गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।

तोरवा के पास पोल से टकराकर बस पलट गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला।

तोरवा के पास पोल से टकराकर बस पलट गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला।

12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में कई यात्रियों के सिर, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई है। इसके अलावा एक बच्ची की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री थे।

पुलिस का कहना है कि अभी घायलों की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सभी यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

एक माह की थी मासूम बच्ची

पुलिस के अनुसार इस हादसे में मुलमुला क्षेत्र के अमोरा की रहने वाली एक माह की नवजात बच्ची की मौत हुई है। अपने माता-पिता के साथ बच्ची बस में सवार थी। उसके पिता दूजराम यादव 27 साल और मां राजेश्वरी यादव 25 साल दोनों घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

तस्वीरों में देखिए हादसा…

बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गई और घायलों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ।

बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गई और घायलों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ।

बिलासपुर में तेज रफ्तार बस खंभे से जा टकराई। इससे खंभा टूट गया और बस पलट गई।

बिलासपुर में तेज रफ्तार बस खंभे से जा टकराई। इससे खंभा टूट गया और बस पलट गई।

बिलासपुर में बस पलटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बिलासपुर में बस पलटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम

  • नवीन अनंत, 24 साल, रींवापार, सारंगढ़-बिलाईगढ़
  • प्रमीला केंवट, 36 साल, राहौद गांव, पामगढ़ थाना, जांजगीर
  • रेव कुमार साहू, 14 साल, देवरीडीह, बिलासपुर
  • ममता साहू, 35 साल, देवरीडीह, बिलासपुर
  • राहुल साहू, 8 साल, देवरीडीह, बिलासपुर
  • द्वारिका विश्वकर्मा,35 साल
  • यदुवीर सिंह, 28 साल, मैनपुरी, यूपी

सिम्स अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम

  • जागेश्वर यादव, 55 साल, सीपत
  • गज्जू प्रसाद साहू, 33 साल
  • फागू राम यादव, 34 साल, देवरीखुर्द
  • मु्न्नी बाई कश्यप, 50 साल, मुलमुला
  • बृहस्पति कश्यप, 25 साल, मुलमुला
  • गुड्डी कश्यप, 50 साल, मुलमुला
  • चंदा निषाद, 23 साल, पामगढ़
Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular