जांजगीर-चांपा में 16 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन।
जांजगीर-चांपा: जिले के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। प्राइवेट सेक्टर की 17 कंपनियां 3146 पदों पर भर्ती करेगी। जिला रोजगार कार्यालय लाइवलीहुड कॉलेज में 16 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन जांजगीर और रोजगार कार्यालय मिलकर 16 जुलाई को जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के युवाओं के लिए रोजगार के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। जिसमें 3146 पदो पर भर्ती होनी है।
17 कंपनियों में होगी भर्ती
अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर की 17 कंपनियों में भर्ती होनी है। टेक्निकल फील्ड में 1216, सिक्योरिटी गार्ड 1250, फाइनेंस सेक्टर 251, कृषि क्षेत्र में 113 और अन्य क्षेत्र में 316 पदों पर भर्ती होगी। इसमें पदों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
युवाओं को अपने लाना होगा मूल दस्तावेज
सक्ती और जांजगीर चांपा जिले के युवाओं को रोजगार लेने के लिए अपने सभी मूल दस्तावेज लाने होंने। वे 16 जुलाई को समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
(Bureau Chief, Korba)