Friday, March 29, 2024
HomeकोरोनाBREAKING- कोरोना संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे...

BREAKING- कोरोना संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे में 4340 लोगों ने गंवाई जान; नए केस में आई कमी

भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पिछले 24 घंटे में 4340 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान 2 लाख 63 हजार 45 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालांकि नए मामलों में भारी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2.63 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पहले सोमवार को 2.81 लाख नए केस सामने आए थे.

कोरोना संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे

भारत में कोविड-19 के नए मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले है और पिछले 24 घंटे में 4340 लोगों की मौत हुई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 12 मई को सबसे ज्यादा मौत हुई थी और 4205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

देशभर में 24 घंटे में 263045 नए केस आए सामने

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 63 हजार 45 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4340 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 52 लाख 27 हजार 970 हो गई है, जबकि 2 लाख 78 हजार 751 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 15 लाख 90 हजार 3 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और देशभर में 33 लाख 59 हजार 216 लोगों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में नए केस के साथ मौत में भी आई कमी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी भारी कमी आई है. राज्य में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 616 नए केस सामने आए हैं और 516 और लोगों की मौत हुई है. जबकि इससे पहले रविवार को 24 घंटे में 34389 नए मामले दर्ज किए गए थे और 974 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 54 लाख 5 हजार 68 हो गए हैं. वहीं अब तक इलाज के बाद 48 लाख 74 हजार 582 लोग ठीक हो चुके हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82 हजार 486 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 45 हजार 495 है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular