रायपुर। राजधानी में कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग हुई. बाइक पर सवार होकर शूटर्स आए और फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं इस गोलीबारी का पहला CCTV फुटेज सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तेलीबांधा थाने के पास स्थित कंट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर करीब 11 बजे आते हैं. इस दौरान दफ्तर के बाहर पार्किंग एरिया में फायरिंग करने लगते है. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर कार में बैठे कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी घबरा गए और जान बचाकर ऑफिस के अंदर भागे. फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड गोली चलाई. घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके से फरार हो गए.
शूटर्स की तलाश में जुटी पुलिस
कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की. वहीं गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से बरामद कर ली गई है. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने झारखंड की बाइक JH 01 DL 4692 का इस्तेमाल किया है. आशंका जताई जा रही है कि इस गोलीकांड के पीछे अमन साहू गैंग का हाथ है. मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
(Bureau Chief, Korba)