Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : मजदूर ने चूहा मार दवा खाकर दी जान, खाद्य आपूर्ति...

              कोरबा : मजदूर ने चूहा मार दवा खाकर दी जान, खाद्य आपूर्ति निगम में करता था काम, हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत

              कोरबा: जिले में खाद्य आपूर्ति निगम के उरगा गोदाम में मजदूरी करने वाले एक युवक की चूहा मारने वाली दवा खाने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनमा कार्रवाई कर पोस्ट​​​​मॉर्टम कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

              जानकारी के मुताबिक, उरगा निवासी तिहारो कंवर (35) और उसकी पत्नी कौशल्या बाई कंवर समेत उसके बच्चे समेत परिवार निवास करता है। तिहारो कंवर रोज की तरह उरगा स्थित राइस मिल में काम करने गया हुआ था। काम से लौटने के बाद वो नहा धो कर गांव में ही घूमने चला गया। रात को वापस आने के बाद पति-पत्नी और बच्चे एक साथ खाना खाए और अपने कमरे में चले गए।

              शौच के लिए उठी पत्नी ने जहर खाते देखा

              रात लगभग 2 बजे तिहारो कंवर चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। अचानक उसकी पत्नी कौशल्या बाई शौच के लिए उठी तो उसने पति तिहारो कंवर को खाते देखा। लेकिन तब तक तिहारो कंवर चूहा मार दवा का खा चुका था और खाने वाला था।

              हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत

              कौशल्या के चीख पुकार मचाने पर घर के अंदर सदस्य कमरे से निकल कर बाहर आए और उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी कौशल्या ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने किन कारणों से जहर सेवन किया है इस बात का पता उसे भी नहीं है। वह रोज कम पर जाते थे और आकर घर का भी काम करते थे।

              इकलौता कमाने वाले था युवक

              मृतक घर का इकलौता कमाने वाले बेटा था। इस घटना के बाद उसकी पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular