Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : शराब के साथ पकड़ाए दोस्तों को छुड़ाने आए युवक का...

छत्तीसगढ़ : शराब के साथ पकड़ाए दोस्तों को छुड़ाने आए युवक का हंगामा, गाली-गलौच करते हुए केस डायरी को छीनने कोशिश; पुलिस को दी धमकी, कहा- मर्डर केस में अंदर हुआ हूं, मेरे को नहीं जानते…

बलोदा बाज़ार: 2 दोस्त 5 पेटी शराब के साथ पकड़ाए, तो उन्हें छुड़ाने के लिए तीसरा दोस्त आबकारी विभाग में घुस गया। हंगामा करने लगा। केस डायरी छीनने की कोशिश की। कर्मचारियों ने विरोध किया तो उन्हें ही धमकाने लगा… मर्डर केस में अंदर हुआ हूं। मेरे को नहीं जानते। मामले में आबकारी विभाग की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत 4 अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग ने पिछले महीने नयापारा तिराहा के पास घेराबंदी कर एक कार रोकी थी। कार से अंग्रेजी के सबसे सस्ते गोवा ब्रांड की 5 पेटी शराब जब्त की गई। मामले में 2 आरोपियों रितेश और सुशील को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल वे न्यायिक अभिरक्षा पर हैं। 23 जुलाई तक रिमांड में ही रहेंगे।

नयापारा के दुर्गा चौक में रहने वाला 19 साल का शिवम चौहान बीते दिनों बिना अनुमति आबकारी विभाग के दतर में घुस गया। आरोपियों को तुरंत छुड़वाने के लिए रिमांड प्रक्रिया को तुरंत पूरा करने की बात कहने लगा। गाली-गलौच करते हुए केस डायरी को छीनने और फाड़ने का प्रयास किया। यहां मौजूद कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351-2, 221 और 333 के तहत अपराध दर्ज किया। शुक्रवार को प्रधान आरक्षक सुखसागर मरावी और पेट्रोलिंग स्टाफ ने उसे गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular