- आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जेरिएट्रिक शिविर 15 सितम्बर तक
रायपुर: वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन राष्ट्रीय आयुष मिशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम वयोमित्र अंतर्गत विभाग के अधीनस्थ सभी समस्त 400 आयुष आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जेरिएट्रीक कैंप (जरा चिकित्सा शिविर) का आयोजन 15 सितम्बर तक किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।
कैंप में स्वास्थ्य की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। शिविर में रक्तचाप, शरीर का वजन और उपस्थिति की जांच, आहार और व्यायाम के महत्व पर जागरूकता सत्र, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वस्थ जीवनशैली के लाभ पर विशेष चर्चा की जाएगी। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित सभी व्याधियों का चिकित्सकीय परामर्श व औषधि प्रदान करने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य हेतु परामर्श दिए जाएंगे।
(Bureau Chief, Korba)