Thursday, November 13, 2025

              छत्तीसगढ़ : जमीन विवाद और खौफनाक कदम… भतीजे ने अपने चाचा के साथ भाभी और भाभी की मां पर चलाया टंगिया, प्राणघातक हमले में तीनों की हालत गंभीर, रायपुर रेफर

              बलौदाबाजार। जमीन विवाद पर भतीजा का पारा कुछ ऐसा चढ़ा कि उसने चाचा के साथ उनकी बहू और बहू की मां पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है.

              घटना बलौदाबाजार-भाटापारा जिला क्षेत्र के दूरस्थ बया चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गिधपुरी की है. चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि गिधपुरी निवासी संजय भोई का अपने चाचा शरद भोई से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद था, जिस पर आरोपी ने अपने चाचा पर टंगिये से वार कर दिया. इसी दौरान चाचा की बहू तुलसी भोई, जो आरोपी की रिश्ते में भाभी लगेगी, सामने आई तो उस पर भी प्राणघातक वार कर दिया. आरोपी यहीं नहीं रुका बल्कि भाभी की मां पर भी हमला कर घायल कर दिया.

              घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच आरोपी की पता तलाश में जुट गई, लेकिन तब तक वह मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं घायलों को तत्काल पिथौरा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया है. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा जगमगाए श्रवण और सरफराज के सपनों के घर

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सौर ऊर्जा...

                              KORBA : नवीन कुटुम्ब न्यायालय भवन निर्माण हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): तहसीलदार न्यायालय कटघोरा द्वारा आम...

                              Related Articles

                              Popular Categories