Sunday, July 13, 2025

रायपुर : किडनैप कर युवक को बेसबाल से बेदम पीटा, पुराने विवाद को लेकर हमला, फिर मरा समझकर सड़क किनारे फेंक कर हुए फरार

रायपुर। रायपुर में युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है। पुराने विवाद को लेकर शंकर सिंह ठाकुर निवासी कर्मा चौक रामनगर को आरोपित प्रिंस बागड़े अंकुश व उसके अन्य दो साथियों ने मिलकर घर में बंद कर बेसबाल और चाकू से हमला कर दिया।

इसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर मंदिर हसौद इलाके में ले जाकर वहां भी जमकर पिटाई कर दी। बेहोश होने पर मरा समझकर सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। होश आने पर गंभीर हालत में डायल 112 की मदद से मंदिर हसौद अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद रायपुर मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित और प्रार्थी दोनों दोस्त है। पुराने विवाद के चलते आरोपित प्रिंस बागड़े और अंशुल ने युवक से मारपीट की। पहले उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। बेसबाल से पीटते हुए वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद बदमाशों ने वीडियो को प्रसारित कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी क्षेत्र के एक घर के कमरे में बंद कर पिटाई की गई। इसके बाद उसे कार में बैठाकर मंदिर हसौद क्षेत्र में ले गए। वहां भी उसकी पिटाई कर दी, जिससे युवक बेहोश हो गया। बेहोश होने पर मरा समझकर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले को लेकर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश कर रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img