Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : मासूम बच्ची की उल्टी-दस्त से मौत, महामारी की चपेट में...

कोरबा : मासूम बच्ची की उल्टी-दस्त से मौत, महामारी की चपेट में आए कई लोग, अभी तक गांव नहीं पहुंचा स्वास्थ्य अमला

कोरबा : ग्राम डूमरडीह में उल्टी-दस्त से पीड़ित एक पहाड़ी कोरवा बच्ची 12 वर्ष मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में महामारी फैल गई है, जिसके चपेट में कई लोग आ गए हैं। इसके पहले भी इसी ब्लाक के ग्राम गुरमा में एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई थी। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला को गांव में रह कर कैंप लगाने कहा गया है। इस संबंध में मृतिका मंगला के चाचा सुखु राम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मंगला की तबीयत खराब थी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। घटना की सूचना मितानिन को भी दे दी गई है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग का अमला यहां नहीं पहुंचा है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि स्वजनों का बयान दर्ज किया गया है। बताया गया कि उल्टी दस्तक के कारण मौत हुई है।

पीड़ित परिवार पहाड़ में निवास करता है। तबियत खराब होने के बाद उसे पहाड़ से नीचे उतारा गया। काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल ले जाया रहा था, पर रास्ते में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आसपास गांव और बस्ती में कई लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित है। ग्रामीण देवना राम पहाड़ी कोरवा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण गांव के अलावा आसपास और गांव में महामारी फैली हुई है उल्टी-दस्त और पेट दर्द से लोग परेशान है। आस-पास कोई अस्पताल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular