रायपुर: शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय (फिजिकल कॉलेज) पेंड्रा में शिक्षा सत्र 2024-25 में बीपीएड एवं डीपीएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण हेतु चयन साक्षात्कार 06 से 08 अगस्त तक शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा में प्रातः 8 बजे आयोजित किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार अब 06 अगस्त को विभागीय पुरुष एवं महिला वर्ग, 07 अगस्त को स्वाध्यायी पुरुष वर्ग और 08 अगस्त को स्वाध्यायी महिला वर्ग के लिए चयन साक्षात्कार निर्धारित किया गया है। इससे पहले चयन साक्षात्कार 22 से 24 जुलाई तक निर्धारित किया गया था।
(Bureau Chief, Korba)