Thursday, September 18, 2025

छत्तीसगढ़ : नाबालिग लड़के की नदी में डूबने से मौत, नाना के साथ मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा; सदमे में परिवार

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालौद जिले में नाना के घर मुल्लेगुड़ा घूमने गए 17 साल के लड़के की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक नाबालिग अपने दोस्त के साथ नाना के घर घूमने गया था. वहां अपने नाना के साथ मछली पकड़ने नदी में उतरा और अधिक बहाव के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम गुलेश्वर निसाद है और वह बलौद जिले के मरकाटोला गांव का निवासी था. गुलेश्वर अपने दोस्त युगल किशोर कांगे के साथ बालौद जिले के मुल्लेगुड़ा गांव में अपने नाना तुलाराम निषाद के घर घूमने गया था. वहां नाना और दोस्त के साथ वह मुल्लेगुड़ा की नदी में मछली पकड़ने गया. इस दौरान नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण वह नदी में बह गया. आसपास मछली पकड़ रहे लोगो ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन तेज बहाव के चलते उसे बचाना संभव नहीं हो पाया. कुछ दूर जाकर मृतक गुलेश्वर का शव केबल वायर में फंसा मिला. लोगों ने उसे वहां से निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची बालोद पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं आज सोमवार को मृतक के शव को उसके गृह-ग्राम मरकाटोला लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के पिता शत्रुघन खेती किसानी और राज मिस्त्री का काम करते हैं और मृतक युवक भी एक ट्रक में हेल्परी का काम करता था. इस घटना से मृतक से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories