खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: जिले में वितरण के लिए भेजे गए सरकारी किताबों को बेचने की शिकायत सामने आई है। खैरागढ़ डीईओ लालजी द्विवेदी के पास शिकायत हुई है कि ठाकुरटोला उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य बलदाऊ जंघेल ने 550 किलो पुस्तकों को 29 रुपए के हिसाब से बेच दिया है।
पुस्तक वितरण प्रभारी शिक्षक ने ही इसकी शिकायत की है। डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं। 24 जुलाई को जांच टीम स्कूल पहुंचेगी। नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों को 15 हजार 950 रुपए में बेच दिया है। इस शिकायत के सामने आने से शिक्षा विभाग में हडक़ंप मच गया है। विभागीय अफसरों को यकीन नहीं हो रहा है कि प्राचार्य जैसे पद में बैठे अफसर ऐसी हरकत करेंगे।
विभागीय कर्मचारियों की शिकायत पर खुलासा
बड़ी बात यह है कि विभाग के ही कर्मचारी इसकी शिकायत कर प्राचार्य की मनमानी को उजागर किया है। बताया गया कि यह किताबें छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क में वितरण के लिए भेजी गई थीं। डीईओ लालजी द्विवेदी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूल गंडई के प्राचार्य को जांच का जिम्मा दिया गया है। बुधवार को जांच के बाद रिपोर्ट मांगी गई है।
(Bureau Chief, Korba)