Saturday, November 30, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के दूसरे दिन आज मिले 638 आवेदन,...

रायपुर : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के दूसरे दिन आज मिले 638 आवेदन, 194 का मौके पर ही निराकरण

रायपुर: प्रदेश के नगरीय निकायों में शनिवार से प्रारंभ हुए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के दूसरे दिन आज लोगों के 638 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 194 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों और संभागीय क्षेत्रीय कार्यालयों के संयुक्त संचालकों को जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविरों के सुचारु संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ शहरवासियों के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने को कहा है।

10 अगस्त तक चलेगा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा

प्रदेश के सभी 184 नगरीय निकायों में 27 जुलाई से शुरू जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 10 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। इन शिविरों में स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निदान किया जाएगा और नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण यथासंभव मौके पर ही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular