Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : WhatsApp पर युवक भेजता था गंदे-गंदे फोटो-वीडियो, मना करने पर...

              छत्तीसगढ़ : WhatsApp पर युवक भेजता था गंदे-गंदे फोटो-वीडियो, मना करने पर भी जारी थी अश्लील हरकत, शिकायत के बाद साइबर सेल ने दबोचा

              Baloda Bazar : बलौदाबाजार शहर की एक युवती को वॉट्सऐप पर लगातार मैसेज करने और अश्लील तस्वीर भेजने वाले युवक को पुलिस ने गिरतार किया है। युवती ने बताया कि बार-बार मना करने के बाद भी वह उसके मोबाइल पर मैसेज करता था। अश्लील तस्वीरें भी भेज रहा था।

              आरोपी युवक पूरन लाल गिरफ्तार।

              मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस को लवन थाना क्षेत्र के मुंडा गांव में रहने वाले 21 साल के पूरन लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने पुलिस को वो मैसेज और फोटो भी दिखाए, जो आरोपी ने उसे भेजे थे। इसी के आधार पर साइबर सेल ने जांच शुरू की।

              पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। इसमें उसने युवती को जबरिया मैसेज और तस्वीरें भेजने की बात कबूली। अब उसे बीएनएस की धारा 79 और आईटी एक्ट 67बी के तहत न्यायालय पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular