Thursday, September 18, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय से 12 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 12 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर प्रशासनिक भवन स्थित सभा कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.एन. कापरी ने निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में श्री चन्द्र भूषण सिंह महाप्रबंधक (विक्रय-विपणन), श्री शाहीद परवेज अहमद महाप्रबंधक (माइनिंग) मासंवि, श्री अरुण चन्द्र हलदर महाप्रबंधक (माइनिंग) उत्पादन विभाग, श्री अजय कुमार स्वेन मुख्य प्रबंधक सीई एंड एनआई विभाग, श्री सुबोध कुमार तिवारी मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) सुरक्षा एवम बचाव विभाग, कुमारी नरोला जेम्स प्रबंधक (सचिवीय) योजना-परियोजना विभाग, श्री ईएस रामानुजन अधिशासी अभियंता पर्यावरण विभाग, श्री देवेश कुमार टाक वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक (राजभाषा) औद्योगिक संबंध विभाग, श्री सैय्यद हासिम अली कार्यालय अधीक्षक ग्रेड-ए सामग्री प्रबंधन विभाग, श्री नारायण राव शेलार सुरक्षा निरीक्षक सुरक्षा विभाग, श्री भरत सिंह राठौर चीफ स्टोर कीपर परिवहन विभाग, श्री हरि प्रसाद सोनी असिस्टेंट फॉर मेन परिवहन विभाग की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल की उत्कृष्ट कार्य संस्कृति है, यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उदघोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

                                    राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories