कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत बसंत के निर्देशानुसार जिले में किसानों को मानक स्तर का खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा जिले के सभी खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रय करने वाले निजी एवं सहकारी दुकानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध हो सके।
प्रभारी उप संचालक कृषि ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ सीजन में किसानों के द्वारा लगातार खाद, बीज एवं कीटनाशकों के अधिक मूल्य में विक्रय करने एवं अमानक सामग्री के वितरण की शिकायत बनी रहती है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल के द्वारा आज छुरीकला के निजी उर्वरक विक्रेता संगीता बीज भंडार हीरा नंद खाद भंडार, कृषि सेवा केंद्र एवं कटघोरा के शिव बीज भंडार, पदमा बीज भंडार का निरीक्षण किया गया। दल द्वारा विक्रताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए किसानों को सही मूल्य पर मानक स्तर का बीज, खाद एवं कीटनाशक दवाओं के विक्रय करने के निर्देश दिए गए।
(Bureau Chief, Korba)