Tuesday, October 8, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा : आज 04 वार्डो में लगे जनसमस्या...

KORBA : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा : आज 04 वार्डो में लगे जनसमस्या निवारण शिविर, महापौर पहुंचे शिविर में

  • आमजन से की भेंट, हितग्राहियों को किया राशन कार्डो का वितरण

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत आज सोमवार को 04 वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, वार्ड क्र. 01 में आयोजित शिविर में पहुंचे, शिविर में समस्या व शिकायत लेकर आए हुए नागरिकों से भेंट मुलाकात की, उनकी समस्याओं को जाना, साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्डो का वितरण भी किया। महापौर के साथ वार्ड क्र. 01 के पार्षद व एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर एवं निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी भी उपस्थित थे।

राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है तथा इसके तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्डो में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करते हुए शिविरों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं, राजस्व वसूली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गुमास्ता सहित निगम के अन्य विभिन्न कार्यो, निर्माण व मरम्मत से जुडे़ कार्यो    संबंधी कार्यो व शिकायतों का प्रक्रियाबद्ध रूप से निराकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यकतानुसार दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर आयोजन की कड़ी में आज वार्ड क्र. 01 रामसागरपारा, वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 41 परसाभांठा, वार्ड क्र. 50 प्रेमनगर में शिविर लगाए गए, वार्ड क्र. 01 में आयोजित शिविर में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपनी उपस्थिति प्रदान की तथा हितग्राहियों को राशन कार्डो का वितरण किया, शिविर की व्यवस्थाअें को देखा तथा जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

पार्षदों व जोन अधिकारियों की रही सक्रिय भूमिका

आज 04 वार्डो में आयोजित शिविर के दौरान वार्ड क्र. 01 के पार्षद व एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर, प्रदीपराय जायसवाल, गीता किरण , कविता नारायण सिंह, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी सहित जोन के अन्य अधिकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिया भूमिका का निर्वहन करते हुए शिविरों का सफल संचालन कराया

मंगलवार को इन वार्डो में लगेंगे शिविर

मंगलवार  06 अगस्त को निगम के वार्ड क्र. 11 जोन कार्यालय नगर पालिक निगम कोरबा, वार्ड क्र. 31 कौनिजिया राठौर समाज भवन, वार्ड क्र. 42 शिवनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. 44 रामनगर सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular