Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़रायपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर में मनाया गया प्रवेशोत्सव

                  रायपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर में मनाया गया प्रवेशोत्सव

                  रायपुर: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर में आज नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा एवं मिठाई वितरण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य श्री उपाध्याय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आज का दिन आपके जीवन की एक नई यात्रा की शुरुआत है। आपने एक ऐसे क्षेत्र में कदम रखा है जो न केवल आपको तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि आपके भविष्य की दिशा भी तय करेगा। उन्होंने कहा कि सीखने की प्रक्रिया में कई चुनौतियों आएँगी, लेकिन यही चुनौतियाँ आपको मजबूत बनाएंगी। किसी भी कठिनाई से घबराएँ नहीं, बल्कि उसे एक अवसर के रूप में देखें। ये कठिनाइयों आपको नई क्षमताओं और आत्मविश्वास से संपन्न करेंगी। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधीक्षक श्री संजय ठाकुर, श्री शिवचरण हिरवानी, श्रीमति शिमला जोशी सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित थे।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular