Friday, November 1, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : फौजी की पत्नी को नहीं मिल रही पूरी पेंशन

रायपुर : फौजी की पत्नी को नहीं मिल रही पूरी पेंशन

  • जनदर्शन में मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
  • मुख्यमंत्री ने परीक्षण कर समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

रायपुर: पंजाब में तैनात रहे फौजी स्वर्गीय श्री बलदेव सिंह साहू की पत्नी श्रीमती ललिता साहू ने आज जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलकर पेंशन की पूरी राशि दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई। दुर्ग से आई श्रीमती साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति इंडियन आर्मी में पंजाब में नायक के पोस्ट पर थे।

जनदर्शन में मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

उनकी मृत्यु हो गई और वो परिवार सहित पंजाब से छत्तीसगढ़ वापिस आ गई। पंजाब में उन्हें पेंशन की पूरी राशि मिलती थी पर छत्तीसगढ़ आने के बाद उन्हें यहां पूरी पेंशन नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक देशभक्त खासकर फौजी के परिवारजनों को छत्तीसगढ़ सरकार कोई कष्ट नहीं होने देगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द ही श्रीमती साहू की समस्या का निराकरण हो सके। श्रीमती साहू ने इस संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular