Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तरप्रदेशरायपुर : दो सगे भाई करते थे सोने-चांदी के गहनों की चोरी,...

रायपुर : दो सगे भाई करते थे सोने-चांदी के गहनों की चोरी, बहन यूपी में जाकर बेच देती थी ज्वेलरी, तीनों आरोपी गिरफ्तार, माल खरीदने वाले 2 कारोबारी भी हिरासत में; 16 लाख से ज्यादा का माल बरामद

रायपुर: राजधानी में 2 भाई मिलकर सूने मकानों में चोरियां करते थे और उनकी बहन उत्तरप्रदेश ले जाकर बेच देती थी। तीनों ने मिलकर डीडी नगर इलाके में 4 साल के भीतर 8 चोरियों को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। साथ में चोरी का माल खरीदने वाले 2 ज्वेलरी कारोबारियों को भी हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से 16 लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डीआर पोर्ते और एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि डीडी नगर इलाके में लगातार चोरियां हो रही थीं। इसकी जांच के दौरान घटना स्थल पर 2 युवकों का फुटेज ही मिलता था।

दोनों की पहचान पुराने चोर सूरज सिंह उर्फ आशुतोष और सिद्दार्थ सिंह उर्फ नैंटू के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने डीडी नगर के 8 स्थानों से चोरियां करने का खुलासा किया।

CG thieves gang

बहन बेचती थी चोरी के गहने

दोनों आरोपी चोरी के सोने-चांदी के गहने अपनी बहन अदिति सिंह उर्फ सिम्मी को देते थे। अदिती इन गहनों को उत्तरप्रदेश के चंदौली स्थित सकलडीहा बाजार के ज्वेलरी कारोबारी संजय कुमार जायसवाल और अरविंद कुमार वर्मा के पास बेच देती थी। पुलिस ने मामले में सूरज, सिद्दार्थ और उसकी बहन अदिती के अलावा ज्वेलर संजय कुमार और अरविंद कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

16 लाख से ज्यादा का माल बरामद

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के सोने के जेवर करीब 200 ग्राम, चांदी के जेवर करीब 2 किलो, नकद 55 हजार 500, 1 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन सहित कुल 16 लाख 51 हजार रुपए का माल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर में गरिमा शर्मा के चोरी करने के अलावा अलग-अलग 7 अन्य चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।

पहले भी जा चुके हैं जेल

सूरज सिंह उर्फ आशुतोष और सिद्दार्थ सिंह उर्फ नैंटू दोनों पहले से कई चोरियां कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ डीडीनगर के अलावा कबीर नगर और आमानाका में चोरी, मारपीट, आबकारी एक्ट सहित एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं।

चोरी के पैसों से बनवा रहे घर

आरोपी मूलत: उत्तरप्रदेश के चंदौली के रहने वाले हैं। रायपुर में डीडी नगर इलाके के विप्र नगर रायपुरा में किराए के मकान में रहते थे। आरोपी चोरी के पैसों से अपने आलीशान मकान बनवा रहे थे। पुलिस ने आशुतोष को रिमांड पर लिया है। उससे अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular